Description Write
दर्द-ए-दिल
प्यार का दर्द वही समझ सकता है जिसने इसे सहा हो। "दिल तोड़कर हंसने वालों को क्या पता,
टूटे हुए दिल पर क्या गुजरती है।"
"किसी के दूर जाने से, सब कुछ खत्म नहीं होता, लेकिन दिल कभी पहले जैसा नहीं रहता।"
जुदाई का दर्द
जुदाई का दर्द सबसे गहरा होता है। "चले जाने के बाद भी किसी का इंतजार करना,
खुद को तड़पाने जैसा है।"
"जिनसे मोहब्बत बेपनाह होती है, जुदाई का ग़म भी वही देते हैं।"
टूटे दिल की बातें
जब दिल टूटता है तो शब्द बयां नहीं कर पाते। "दिल का दर्द आंखों में आंसू बनकर छलक जाता है।"
"दिल को तोड़ने वाले ये नहीं समझते, टूटने के बाद हर टुकड़े में उनका नाम रह जाता है।"
यादें और ग़म
यादें कभी खुशी देती हैं, तो कभी ग़म। "तेरी यादों में जीना, किसी सज़ा से कम नहीं।"
"यादों में बसने वाले, दिल को सबसे ज्यादा दर्द देते हैं।"
उम्मीद और अकेलापन
अकेलापन कभी-कभी दिल को उम्मीद देता है। "अकेले रहकर, हमने खुद को बेहतर जाना।"
"जो अकेले चलने की हिम्मत रखते हैं, उनका दर्द कोई नहीं समझ सकता।"